Kumbh Mela 2021 : Haridwar Kumbh Mela के लिए गाइडलाइंस,बिना पास नहीं होगी एंट्री | वनइंडिया हिंदी

2021-02-28 494



The Kumbh Mela 2021 to be held in Haridwar will now be 28 days instead of 30 days. The decision has been taken by the Uttarakhand government in view of the corona virus infection. Not only this, the violation of Covid-19 and SOP in Kumbh Mela may cost the devotees dearly. In fact, Uttarakhand Chief Secretary Om Prakash has issued a statement saying action will be taken against Covid-19 and people who violate SOP.

हरिद्वार में आयोजित होने वाला कुंभ मेला 2021 अब 30 दिनों की बजाए 28 दिनों का होगा। यह फैसला उत्तराखंड सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए लिया है। इतना ही नहीं, कुंभ मेरे में कोविड-19 और एसओपी का उल्लंघन करना श्रद्धालुओं को मंहगा पड़ा सकता है। दरअसल, उत्तराखंड के मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने बयान जारी करते हुए कहा है कि कोविड-19 और एसओपी का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

#Haridwar #HaridwarKumbhMela2021

Videos similaires